रक्षाबंधन की दावत

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पे बनायें ये कुछ ख़ास व्यंजन 



वेज पुलाव 


Image result for वेज बिरयानी रेसिपी


चावल से बनी हुई चीज़े तो बच्चे हो या बुड्ढे सभी लोगो को बहुत पसंद होती है | आज मै आपको वेज बिरयानी बनाना बता रही हु | ये बाजार वाली वेज बिरयानी से थोडा अलग है लेकिन इसमें भी सारी सब्जियों को मिलाकर ही बनाते है | तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी -
सामग्री –
बासमती चावल -  2 कप
मिक्स वेजिटेबल (आलू, गोभी, गाजर, बीन्स) – 1 कप
मटर  -  150
प्याज (बारीक कटी) – 3
हरी मिर्च (बारीक कटी) – 2
लाल मिर्च पाउडर  – ½ चम्मच
दालचीनी, जीरा – 2 चम्मच
लौंग – 4
काली मिर्च पाउडर – ½ चम्मच
टमाटर (बारीक कटा हुआ) – 4
दही – ½ कप
नमक -   स्वादानुसार
तेल – 4 चम्मच
राई – ½ चम्मच
काजू  – 3 चम्मच
बनाने की विधि –


बासमती चावल को बाउल में धोकर रख लीजिये | कुकर में चावल, 4 कप पानी, थोड़ा-सा नमक और दो काजू डालकर पका लीजिये | फिर सारी सब्जियों को बारीक काट लें | अब इन्हें अलग-अलग तेल में फ्राई
कर लें | मटर को भी फ्राई कर लें | नॉनस्टिक फ्राइंग पैन में प्याज को डालें तथा हल्का सुनहरा होने तक भूनें |अब टमाटर, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं | दही को अच्छी तरह से मिलाकर इसे भी पैन में डालें और कुछ सेकेण्ड तक पकाएं | अब सभी फ्राई की हुई सब्जियों को भी पैन में डाल दें | अब पके हुए चावल को पैन में डाल दें | फिर इनको चमचे से हल्के से मिलाएं ताकि चावल टूटे नहीं | इसे लगभग 5 मिनट तक पकाएं |अब यह आपकी वेज बिरयानी रेसिपी तैयार है | इसे अब काजू, किशमिश से गार्निश करें तथा गरमागरम सर्व करें |

वेजिटेबल झालफ्रेज़ी रेसिपी


vegetable-jhalfrezi

यह रेसिपी मिक्स वेजिटेबल के जैसे ही है | यह थोड़ा तीखा ज्यादा होता है , लेकिन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है | तो चलिए जानते है कि वेजिटेबल झालफ्रेज़ी कैसे बनाते है –
सामग्री –
फूलगोभी – 250 ग्राम कटी हुई,
बेबी कॉर्न – 3-4 तिरछे कटे हुए,
गाजर – 1 कटा हुआ,
आलू – 1 लम्बे टुकड़ो में कटे हुए,
बीन्स – बड़े –बड़े टुकड़े में कटा हुआ,
प्याज – 2 छोटी टुकड़ो में कटी हुई, 1 बड़ा कटा हुआ,
टमाटर का पेस्ट – 1,
जीरा – 1 चमच्च,
लाल मिर्च – 2 खड़ी,
हल्दी पाउडर – ½ चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच,
गरम मसाला – 1 चमच्च,
नमक स्वादानुसार,
आलू – 1 लम्बे टुकड़ो में कटे हुए,
बीन्स – बड़े –बड़े टुकड़े में कटा हुआ,
प्याज – 2 छोटी टुकड़ो में कटी हुई, 1 बड़ा कटा हुआ,
टमाटर का पेस्ट – 1,
जीरा – 1 चमच्च,
लाल मिर्च – 2 खड़ी,
हल्दी पाउडर – ½ चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच,
गरम मसाला – 1 चमच्च,
नमक स्वादानुसार,





बनाने की विधि -
गैस पर पैन गरम करके तेल डाले | अब इसमें जीरा और लाल मिर्च खड़ी डाल दे | फिर कटी हुई प्याज डालकर हल्का भूने | अब इसमें कटे बेबी कॉर्न, आलू कटे हुए, गोबी, बीन्स और गाजर डाले | फिर हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलकर अच्छे से मिलकर ढककर रख दे | फिर बीच – बीच में इसे चलाते रहे और इसे तब तक पकाए जब तक की सब्जिया थोड़ा पक जाए | अब इसमें बड़े टुकड़ो में कटी प्याज हाथो से अलग अलग करके डाल दे | अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, टमाटर का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डाल दे | अब इसे अच्छे से मिलाकर ढक दे | अब आपका वेजिटेबल झालफ्रेज़ी बनकर तैयार है 
Image result for राजमा
राजमा की सब्जी खाने में बहुत स्वादिस्ट और फायेदेमंद होती है | यह सभी लोगो को पसंद होती है | तो आइये जानते कि राजमा की सब्जी कैसे बनाये –
सामग्री –
राजमा – 1 कप,
प्याज – 2 पीसी हुई,
अदरक – ½ इंच पीसी हुई,
लहसुन – 4-5 कलि पिसा हुआ,
हरी मिर्च – 2 कटी हुई,
टमाटर – 2 पिसा हुआ,
तेज पत्ता – 2-3,
हींग – 1 पिंच,
जीरा – ½ चमच्च,
गरम मसाला – 1 चमच्च,
हल्दी पाउडर – ½ चमच्च,
धनिया पाउडर – 1 चम्मच,
नमक – स्वादानुसार,
तेल
राजमा बनाने की विधि –
सबसे पहले राजमा बनाने के लिए इसे बनाने के एक दिन पहले ही रात में पानी में भिगोकर रख दे | फिर सुबह कुकर में पानी डालकर उबलने के लिए रख दे | पहले कुकर थोड़ा तेज आंच में रखे फिर जब एक सीटी अ जाए तो इसे धीमा करके 6-7 सीटी बजने तक पकाते रहे |
अब एक कड़ाही गरम करके उसमे 2-3 चम्मच तेल डाले | अब तेज पत्ता, हींग और जीरा डाले | फिर प्याज का पेस्ट डाले | इसे थोड़ा भूनने के बाद लहसुन और अदरक का पेस्ट डाले | जब यह थोड़ा सुनहरा रंग का हो जाए तो टमाटर का पेस्ट डाले | अब इसमें गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और नमक डाले | इसे तब तक भूनते रहे जब तक की मसाले में से तेल न छोड़ दे | अब  राजमा को डालकर चलाये | राजमे को उबलते समय जो पानी था वो भी डाल दे | अब इसे 2-3 मिनट पकने के बाद बंद कर दे | राजमा बनकर तैयार है | इसे गरमागरम चावल के साथ परोसे |

E&E NEWS-स्वाति मिश्रा  


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment