गुरुग्राम
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और पिंकी ने अपने-अपने वर्गो में तुर्की में खेले गए यासार दोगु अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीते। बजरंग का यह लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक 62 किग्रा में सभी को निराश करते हुए फाइनल मुकाबले तक नहीं पहुंच पाई। भारत ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य सहित कुल नौ पदक अपने नाम किए।
बजरंग का 70 किग्रा वर्ग में फाइनल मुकाबला यूक्रेन के पहलवान के साथ तय हुआ था लेकिन फाइनल मुकाबले में यूक्रेन के पहलवान ने मुकाबला लड़ने से मना कर दिया। बजरंग ने प्री-क्वार्टर मुकाबले में तुर्की के पहलवान को 15-4 और क्वार्टर फाइनल में कजाखिस्तान के पहलवान को 12-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान के साथ मुकाबला लड़ा गया था और दोनों पहलवानों के बीच जोरदार मुकाबला 10-10 के स्कोर से बराबर रहा था। तकनीकी आधार पर बजरंग को फाइनल में जाने का मौका मिला।
वहीं भारत के संदीप तोमर ने 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। फाइनल में उनका सामना ईरानी पहलवान के साथ था और 8-2 से ईरानी पहलवान यह जीतने में कामयाब रहा। विक्की ने 57 किग्रा में कांस्य पदक जीता। अन्य भारतीय पुरुष पहलवानों में अमित (65 किग्रा), जितेंद्र (74 किग्रा), पवन (86 किग्रा), दीपक (92 किग्रा), जशकार सिंह (125 किग्रा) पदक की दौड़ में नहीं पहुंच पाए।
लड़कियों के 55 किग्रा में ¨पकी ने स्वर्ण पदक यूक्रेन की पहलवान ओलगा शनेईदर को हराकर जीता। पूजा ढांडा (57 किग्रा) और रजनी (72 किग्रा) ने रजत पदक जीते। संगीता (59 किग्रा), सरिता (62 किग्रा) और गीता फोगाट (65 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किए। महिला टीम ने उपविजेता ट्रॉफी भी जीती। टूर्नामेंट में 20 देशों के पहलवान भाग ले रहे थे। दरअसल तुर्की में इन दिनों भारतीय कुश्ती टीम का एशियन गेम्स की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।
ई&ई
न्यूज़
रिपोर्ट
–शिखा वर्मा
0 comments:
Post a Comment