KrishnaPandit(NewsEditor): बड़ी खबरें कृष्णा पंडित के साथ

लखनऊ-यूपी की तरह हो सकती है आंध्र विधानसभा की बिल्डिंग,आंध्र प्रदेश विधानसभा के पदाधिकारी कल यूपी में,यूपी की विधानसभा का अध्यन करने आ रही टीम,आंध्र प्रदेश में नई विधानसभा बिल्डिंग का होना है निर्माण

उन्नाव-बदमाशों ने दूध व्यापारी से 1.70 लाख लूटे,4 बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,बांगरमऊ कोतवाली के जटपुरवा गांव के पास की घटना

लखनऊ-लखनऊ के 9 स्कूलों की मान्यता रद्द करने का मामला,स्कूलों की मान्यता रद्द करने की फाइल यूपी बोर्ड में दबी,लंबे समय से मान्यता रद्द करने पर नहीं लिया जा रहा फैसला,मामले पर शासन से लेकर बोर्ड तक के अफसर खामोश

लखनऊ-सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट,यूपी एसटीएफ ने ठग को कैंट इलाके से किया अरेस्ट,नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से की करोड़ों की ठगी

नोएडा-छत से गिरकर छात्रा की मौत का मामला,मकान मालिक का नाबालिग बेटा गिरफ्तार,
परिजनों ने छत से धक्का देने का लगाया था आरोप,फेस 3 थाने के गढ़ी चौखंडी का मामला

बरेली-डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत,एक घायल जिला अस्पताल में भर्ती,चालक अरेस्ट,मीरगंज क्षेत्र के सिंदौली चौराहे पर हुई घटना

फिरोजाबाद-जिला जेल के बाहर कैदियों के दो गुटों में मारपीट,4 कैदियों को आई चोटें,पेशी से लौटते वक्त हुआ बवाल,नारखी थाना क्षेत्र के जिला जेल के बाहर का मामला

फैजाबाद-हाईवे नयाघाट मोड़ पर मिला व्यक्ति का शव,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का मामला

कन्नौज-पशु व्यापारी से 1.34 लाख रुपए कार सवार बदमाशों ने लूटे,छिबरामऊ कोतवाली के हसलापुर गांव की घटना

प्रतापगढ़-शहीद इंस्पेक्टर अनिल कुमार के मामले में पूछताछ,STF कर रही इंस्पेक्टर बलिराम मिश्रा से पूछताछ,इंस्पेक्टर की हत्या के दौरान बलिराम आस-पास थे

जौनपुर-डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग की छापेमारी,नकली रंग बनाने के कारखाने में की छापेमारी,खाद्य साम्रगी में नकली रंग का हो रहा था इस्तेमाल,नगर कोतवाली के मलहनी पड़ाव पर की छापेमारी

कन्नौज-गोरखपुर के बाद कन्नौज में जहरीली शराब का कहर,जहरीली शराब पीने से 2 प्रधान प्रत्यशियों की मौत,प्रधानी के चुनाव में धड़ल्ले से चल रही जहरीली शराब,छिबरामऊ के अटिया और मदारपुर गांव की घटना,आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन की लापरवाही

लखनऊ-IAS,PCS और IPS के सेवा विस्तार के विरोध में याचिका मामला,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य,केंद्र सरकार से जवाब मांगा,सेवा विस्तार मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी

हमीरपुर-प्रथम चरण के मतदान के लिए पुलिस कर्मी रवाना,450 आरक्षी,80 दारोगा,4 सीओ,500 होमगार्ड रवाना,हमीरपुर के राठ और मुस्कुरा में 28 को है मतदान
[8:13PM, 11/26/2015] KrishnaPandit(NewsEditor): वाराणसी: प्रेमी से शादी करने के लिए घर वालों से खिलाफ पुलिस के पास पहुंची युवती। एक युवती ने सिगरा थाने में जाकर पुलिस को बताया कि घर वाले उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करना चाहते है। जबकि वह कहीं और शादी करना चाहती है। युवती का आरोप है कि घर वालों की मर्जी से शादी न की तो लोग उसकी जान ले लेंगे। उसने परिवार वालों से खुद को बताया जान का खतरा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment