विधायक अजय राय के प्रशंसक के ऑखों में ऑसू व न भूलने वाला द़र्द............


विधायक कि पत्नी रीना राय व बडे.भाई सुरेश राय के कथनानुसार
ये सरासर अन्याय व सरकार कि मिलीभगत है जो सरकारी त्ंत्र का प्रयोग कर प्रदेश सरकार फँसा रही है! कई गणमान्य लोगों मे से केवल अजय राय हि क्यों...???जब हम लोग विधायक के का़र्य छेत्र पिण्डरा व कोलसला पहुँचे तो वहॉ तो जनता के ऑखो के नमी व विधायक के प्रती प्रेम नतमस्तक कर देनेवाला था !! कई लोगो से बात किया गया दिनेश, मोनू , राजू , अनवर ,आशिफ ऐसे तमाम लोग जो एक सुर व लय मे एक हि शब्द
का प्रयोग कर रहे थे कि आने वाले चूनाव मे हम सब जबाब देगें सरकार को जो नेक काम कि च़़र्चा लोगों ने कि आपके बीच रख रहा हूँ..चाहे विगत कई ब़र्षो से कम्बल बॉटना हो या पिण्डरा स्थित नक्टी भवानी मंदिर का नि़र्माण हो या हिरामनपूर व कूडी गॉव में मस्जिद का नि़र्माण या लहुरावीर स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर से नि:शूल्क दवा का वितरण या किसी विटिया कि गरीबी कि वजह से शादी का ख़र्च का उठाने का व जिम्मेदारी नभाने कि बात विधायक के दवारा किये गये कृत्य ,कद को चौगूना कर देती है तथा ६० ब़र्ष कि रामधनी को आज भी नही भूलता विधायक दवारा किया गया सहयोग कि किस तरह तन मन व धन के साथ लडकी कि विदाई का कारण बने थे !!
यहि नही थमा ये उपकार कि पहल खालिसपुर निवासी मिस्रा जी ने बताया कि सत्यनारा़ण बाबा पब्लिक इण्टर कॉलेज के १० छात्रों का पूरा पढाई का ख़र्चा विधायक जी के माध्यम से हि होता रहा जिसमे कई लडके प्रथम स्थान पाकर गौरव का कारण भी बने ..और तो और चाहे रामलिला ,दु़र्गापुजा , या गणेश पूजा के आयोजन का सहयोग या इण्डो पॉक मुशायरा का आयोजन जो इनके अनुपस्थिती का लगातार जनता मे बोध करा रहा ..जब अजय राय ने अपनी राजनिती कि कैरियर कि शुरूवात किया सन १९९१ में भाजपा से तभी से हि लोगो के बीच सहयोग व समस्या मे साथ रह कर काशी के लाल होने का गौरव प्राप्त किया और लगातार ५ बार बिधायक बने तो कहिं न कहिं लोगों का प्रेम व सच्ची सेवा हि मूल मंत्र के साथ विजय का कारण बना और जब सरकार अचानक कई हजार लोगों के साथ ध़र्म कि लडाई मे उपस्थिती के कारण रासूका लगाना जनता को पच नही रहा जो आने वाले समय मे जबाब का कारण बनता जा रहा है.....?????
कृष्णा पंडित गॉडिव वाराणसी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment