दिल्ली-
लिव-इन पार्टनर से शादीशुदा प्रेमी करवाचौथ रखनी की जिद करता रहा। लेकिन प्रेमिका ने व्रत रखने से इन्कार कर दिया। इससे आहत होकर प्रेमी ने अात्महत्या कर ली। मामला दिल्ली के घोंडा इलाके का है। मृतक की पहचान पंकज (32) के रूप में हुई है। वह नगर निगम में अस्थायी कर्मचारी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि पंकज ने महिला को अपने लिए करवाचौथ का व्रत रखने के लिए कहा था, लेकिन उसने इन्कार कर दिया। उसका कहना था जब वह उसे सामाजिक तौर पर अपनी पत्नी का दर्जा दे देगा तभी वह व्रत रखेगी। इस बात को लेकर शुक्रवार को भी उनके बीच बहस हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, नरेला का रहने वाला पंकज एक साल से तलाकशुदा महिला के साथ गढ़ीमेंडू गांव में लिव-इन में रह रहा था। महिला के तीन बच्चे भी हैं। शनिवार सुबह महिला से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने सल्फास की गोलियां खा लीं। उसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि पंकज भी शादीशुदा है और उसके भी तीन बच्चे हैं। पंकज और महिला दोनों एक ही दफ्तर में काम करते थे।
रिपोर्ट-ऋषि राज
news
0 comments:
Post a Comment