उरई○ ग्राम पंचायत चुनाव के करीब आते ही पुलिस प्रशासन को मुस्तैद करने के लिए आज पुलिस उप महानिरीक्षक अमित मोहन शर्मा ने मुख्यालय में आकर जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।साथ ही उनके पास मौजूद उपकरणों को भी परखा।जैसे जैसे ग्राम पंचायती चुनाव करीब आ रहा है वैसे ही पुलिस चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए कमर कसती ही नजर आ रही है। इसी के क्रम में डीआईजी अमित मोहन शर्मा ने पुलिस लाइन में जाकर
अधिकारियों के साथ बैठक की।इससे पूर्व वहां मौजूद
आरआई लाइन देवीगुलाम व सीओ लाइन कुलदीप सिंह ने
सभी थानों की वाहन समेत उनके पास मौजूद चीजों का
भी बारीकी से निरिक्षण किया। जिसमें सबसे पहले गाड़ियों के हूटर चैक किए गये। साथ ही जांचा गया कि पुलिस कर्मियों के पास हैलमेट व दंगा नियंत्रण उपकरण और कैमरे हैं या नहीं। पूर्व सूचना के आधार पर सभी
थानाध्यक्ष अपने साथ सारा सामान लेकर आये थे।सघन
जांच के बाद संयुक्त रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने डीआईजी को पूरी रिपोर्ट से अवगत कराया। बैठक के दौरान डीआईजी ने कहा कि अब चुनाव बिल्कुल सामने आ गये हैं जितना भी समय है उसमें अपराधियों को
सलाखों के पीछे भेज दिया जाये। साथ ही संगीन धाराओं में वांछित चल रहे आरोपियों की भी सूची मांगी गई। पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में चुनाव के दौरान गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों का रजिस्टर तैयार करें, जिसमें प्रत्येक गांव के कम से कम पांच-पांच लोगों के नाम और नंबर अंकित किये जायें। चुनाव के दौरान प्रत्येक गांव से संपर्क बनाये रखना पड़ेगा। अगर उन्हें लगता है कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध है या चुनाव में अराजकता का माहौल पैदा कर सकता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाही की जाये। इस दौरान डीआईजी अमित मोहन शर्मा ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने सर्किल के सभी चैकी इंचार्ज व वीट के
सिपाहियों के मोबाइल नंबर अपने पास रखे। जिससे कोई
भी सूचना प्राप्त होने पर इनसे सीधा संपर्क साधा जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची, अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद समेत सभी सीओ व प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
न्यूज़
0 comments:
Post a Comment