👉🏻: गोदौलिया बवाल मामले में 3 आरोपियो गौरव रिंकू व् अच्छय की जमानत अर्जी सत्र न्यायाधीश प्रेम प्रकाश तिवारी की अदालत ने सुनवाई के बाद ख़ारिज कर दी डीजीसी अनिल सिंह के मुताबिक अपराध में आरोपियों की संलिप्तता को देखते हुए कोर्ट ने जमानत का पर्याप्त आधार नहीं पाया और जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी जबकि एक आरोपी पंकज की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई और एक अन्य आरोपी अभिमन्यु की जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई
👉🏻 : कैण्ट के पाण्डेयपूर स्थित राज माडल शाप (शराब की दुकान ) में लगी आग. सेल्समैन ने दी फायर ब्रिगेड को सूचना. अफरा तफरी का माहौल
👉🏻 : सेंट्रल बार असोसिएशन सभागार में शुभम हॉस्पिटल की ऒर से दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन मंगलवार व् बुधवार को किया गया है जिसका उद्घाटन एसएसपी आकाश कुलहरि मंगलवार को दिन में 1 बजे करेगे यह जानकारी सेंट्रल बार महामंत्री अनिल पाठक ने दी है
👉🏻: पंचायत चुनाव अपडेट- पीएम मोदी के गोद लिए आदर्श गांव जयापुर ने भी भाजपा पार्टी के घोषित उम्मीदवार को नकार दिया है।जयापुर के जागरूक मतदाताओं ने मोदी की जगह मायावती को तवज्जो दी और बसपा समर्थित रमेश तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी को जीत का सेहरा पहना दिया।ये तब है जब पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी थी।
👉🏻 :रोहनिया:दरेखू गांव के पास एक आटो चालक ने एक बाइक सवार किशोर को रौंदा।
👉🏻 : कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित टैगोर कॉलोनी में रविवार की शाम दूध लेकर घर जा रही वृद्ध महिला विद्या देवी से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चैन नोच कर भाग निकले।भुक्तभोगी के प्रवक्ता पुत्र ने थाने पर आज दी तहरीर।
👉🏻 : बाबतपुर बसनी मार्ग पर दुर्घटना में एक युवक की मौत
👉🏻 : लंका पे बैक आफ बडौदा के पास जाईलो सवारो ने उतर कर ईस्कुटी सवार को राड से मार पिट कर किया घायल
👉🏻 : रोहनिया के शहावाबाद मे अपराह्न 3:30 बजे आपे(टेम्पो) व बाईक में टक्कर के बाद टेम्पो पलटा,टेंपो में सवार 3 यात्री घायल जिसमे से एक की मरने की सुचना,पुलिस ने टेम्पो को कब्जे में लिया.
👉🏻 : बी एच यू सामाजिक विज्ञान की छात्रा से छेड़खानी के मामले में राकेश उपाध्याय और पाँच अन्य के खिलाफ धारा 323,147,354 व 504 के तहत लिखा गया लंका थाने में मुकदमा
0 comments:
Post a Comment