बिजली विभाग का एक्सचेंज ऑफर,

नब्बे प्रतिशत बसूली पर चार घंटे ज्यादा बिजली
0 उपभोक्ताओं की शिकायतों को दरकिनार कर अपने मीटरों को सही ठहरा गये चीफ इंजीनियर
कोंच-उरई। नया नया चार्ज पाये बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर झांसी पीके जैन अपने रूटीन दौरे पर कोंच आये और बिजली विभाग का एक्सचेंज ऑफर यहां के उपभोक्ताओं को दे गये। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिजली बिलों की नब्बे फीसदी बसूली देने बाले इलाकों को चार घंटे ज्यादा बिजली मुहैया कराई जायेगी। बुलेट ट्रेन की गति से भागते बिजली के नये मीटरों के बाबत जब उनसे शिकायत की गई तो उन्होंने शिकायतों को सिरे से खारिज करते हुये अपने मीटरों को सही ठहराया। उनका तर्क था कि पहले मेकेनिकल मीटर लगे थे अब इलैक्ट्रोनिक मीटर लगाये गये हैं जिनमें त्रुटि की संभावना जीरो परसेंट है।
चीफ इंजीनियर झांसी मंगलवार को अपने अंडर में आने बाले इलाकों के दौरे पर निकले थे जिसमें कोंच भी है। उन्होंने स्पेशल चेकिंग अभियान के दौरान गुजरे दो महीने की बिजली विभाग की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने अधीनस्थों को यह भी निर्देश दिये कि 8 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से अभी सिर्फ एक लाइन बनाई गई है इसमें तीन लाइनें बनायें ताकि फॉल्ट आदि की समस्या से निजात मिल सके। इसी बीच पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और मिलने बाली खराब बिजली के बावत जब कहा तो उन्होंने कहा कि छोटे मोटे फॉल्ट की बजह से कुछ गड़बड़ी हो सकती है, अलबत्ता बिजली सप्लाई ठीक ठाक है। भागते मीटरों के बावत हुई शिकायत पर उन्होंने कान नहीं दिये, कहा कि यह शिकायतें निराधार हैं, मीटर बिल्कुल सही हैं। कोंच में निर्मार्णाधीन 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र के चालू होने में हो रही देरी को लेकर जब उनसे कारण जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि अभी वह नये नये आये हैं, उन्हें इस बाबत कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है। इस बाबत जानकारी करने के बाद ही वह कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे। इस दौरान अधिशासी अभयंता पीएम प्रभाकर, एसडीओ विद्युत नरेन्द्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment