E&E News ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रधांजलि

कोंच- महज 12 वर्ष की उम्र में ही अपने अभिनय के माध्यम से कोंच में अपनी प्रतिभा की अनूठी छाप छोड़ने वाली रंगकर्मी मिताली द्विवेदी के निधन पर E&E न्यूज ने एक शोकसभा आयोजित कर श्रधांजलि अर्पित की शोकसभा में उपस्तिथ पारसमणि अग्रवाल महेन्द्र चन्देरिया रवि यादव आकाश बुधौलिया प्रदीप चमरसेना शान्तनु यादव गौतम राघवेन्द्र घुसिया आदि ने 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मिताली की आत्मा को शांति व उनके परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गयी ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment